लायन पवन अग्रवाल जोन चेयरपर्सन नियुक्त

www.daylife.page

जयपुर। दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब्स के प्रांत 3233E-1 के प्रांतपाल (2022-2023) लायन रोशन सेठी ने लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर के वर्तमान अध्यक्ष पवन अग्रवाल को उनके सेवा कार्यों को देखते हुए रीजन -3 मे रीजन चेयरपर्सन मीनू भरतिया के साथ जोन -2 का जोन चेयर पर्सन नियुक्त किया है। जोन चेयरपर्सन नियुक्त होने पर पवन अग्रवाल ने प्रांतपाल, रीजन चेयरपर्सन व सभी लायन साथियो का हार्दिक आभार व्यक्त किया है व वादा किया है कि मैं  इस कार्यकाल को पूर्ण निष्ठा से निभाउंगा।