प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन शहरो के संग अभियान के दौरान अधिकारी किस तरह जनता के कार्य करते है। इसका नजारा भीलवाडा नगर विकास न्यास परिसर में देखने को मिला जहां दिन भर शहरवासी अपने पट्टे लेने के लिये इंतजार करते रहे। वही गर्मी के चलते अधिकारी अपने वातानुकूलित कमरों में ठण्डी हवा खाते रहे।
अधिकारियों के शिविर में नहीं बैठने से न्यास के कर्मचारी भी दिनभर गायब रहे। इस संबंध में नगर विकास न्यास भीलवाड़ा के सचिव अजय आर्य से उनके मोबाईल नम्बर 9414088444 पर दो, तीन बार सम्पर्क किया। मगर उन्होने मोबाईल फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।