शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। दैत्य गुरु शुक्राचार्य की पुत्री देवयानी के वार्षिक मेले के आयोजन के दौरान वैशाख पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही विभिन्न देवी-देवताओं के घाटों पर महिला श्रद्धालुओ ने स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना की। मां देवयानी के मंदिर में महिलाओं ने अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। सभी तीर्थों की नानी होने का गौरव प्राप्त इस तीर्थ स्थल पर प्रदेश भर से हर वर्ष काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है।
कोरोना काल के दो वर्ष बाद मेला भरने से लोगों में अच्छा खासा उत्साह रहा। मेला स्थल पर बच्चों ने झूलों का लुफ्त उठाया तथा मौज मस्ती की। कुंड में नहाने वाले युवाओं की अच्छी खासी भीड़ रही। आने वाले श्रद्धालुओं को कैरी की छाछ, नींबू की शिकंजी, शीतल जल अनेक लोगों की ओर से अपने स्तर पर व्यवस्था कर उपलब्ध कराया गया।