प्रकाश चपलोत जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
भीलवाड़ा। कहते है कि फिल्मी दुनिया जो घटनाए बताई जाती है वो झुठी होती हैै मगर जिले में एक ऐसी ही घटना भीलवाड़ा जिले में विगत दिनो हुई जो फिल्मी दुनिया से बिल्कुल मिलती जुलती है मगर सत्य है। जानकारी के अनुसार हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के ओज्याडा गांव निवासी मदन लाल पुत्र मांगीलाल सुथार की पुत्री सुश्री दीपिका सुथार की 10 मई को शादी होने वाली थी। मगर एक तरफा प्यार करने वाले गांव के ही उपसरपंच देवीलाल पुत्र दयाराम रेगर ने अपने साथियों के साथ मिलकर 07 मई शनिवार रात्रि को नई नवेली दुल्हन दीपिका सुथार को अगवा कर लिया। जिसकी सूचना परिजनों ने उसी समय हमीरगढ़ थाने में दे दी। मगर थानाधिकारी तीन चार दिन उसे बरामदगी करने आश्वासन देते रहे। गुरुवार को समाज के कुछ युवाओं ने हिम्मत जुटाकर युवती के माता पिता को साथ लेकर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू से भेंट कर मदद मांगी। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इनका कहना है
मामले की जांच चल रही है उपसरपंच भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
हनुमान राम, थानाधिकारी हमीरगढ़