बालापीर बाबा का मेला भरा

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम खोजा वाला में स्थित हजरत बालापीर रहमतुल्लाह अलेह का वार्षिक मेला विधिवत रस्मो रिवाज के साथ संपन्न हुआ। मोहसिन खान ने बताया कि मोहल्ला तोपचिवाड़ा से बाबा की चद्दर लेकर गए जहां पर गणमान्य लोगों की उपस्थिति में चादर पेश की गई वही हिंदू समाज के लोगों द्वारा भजन के माध्यम से बाबा की मान मनुहार की गई मेले में हिंदू मुस्लिम जायरीनों ने शिरकत कर बाबा के फ़ातेहा लगाई व खुशहाली की दुआएं मांगी मेले में झूले, चकरी झूला, डॉलर झूला आदि लगे जिसमें बच्चे बड़े बूढ़े सब मेले का आनंद लिए। मुस्लिम समाज द्वारा पानी की प्याऊ लगाई गई। इस अवसर पर शब्बीर खान, सदीक खान, मोहसिन खान, इस्लाम मंसूरी, बुन्दू लोहार, अनवर अगवान व फारूक रंगरेज आदि उपस्थित थे।