www.daylife.page
भीलवाड़ा। जिले में कोरोना काल में कोरोना की रोकथाम को लेकर किए गए बेहतर प्रबंधन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान को जयपुर स्थित होटल फेयरमाउंट में टाइम्स ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान परसादी लाल मीणा ने सीएमएचओ डॉक्टर खान को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि जिले को राजस्थान हेल्थ आइकॉन अवार्ड मिलना खुशी की बात है। कोरोना के बेहतर प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन, मीडिया का विशेष सहयोग मिला और लॉकडाउन में जिलेवासियों ने पूरा साथ दिया जिससे कोरोना को जिले में बढ़ने से रोका गया अपने जिले के चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से टीम वर्क की भावना से ही संभव हो पाया है। विश्वास करता हूं कि आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।