कोरोना के बाद पहली लगा है मंत्री दरबार

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर लगा मंत्री दरबार। कोरोना के बाद पहली लगा है मंत्री दरबार। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद जी और कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी कर रहे है जनसुनवाई। सैकड़ों की तादाद में पहुंचे है फरियादी। मंत्री फरियादियों की समस्या सुनकर तुरंत निस्तारण के कर रहे है प्रयास। मंत्रियों के सहयोग में पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, पीसीसी सचिव प्रशान्त शर्मा, पीसीसी सचिव प्रतिष्ठा यादव, पीसीसी मुख्यालय प्रभारी ललित तुनवाल, पीसीसी सचिव व मुख्यालय प्रभारी राम सिंह कस्वा भी मौजूद रहे। यह जानकारी शरीफ खान पीसीसी कंट्रोल रूम सदस्य ने दी।