वन्यजीव संरक्षण के लिए राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

www.daylife.page

भीलवाड़ा। पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू व पीएफए जयपुर जिला संयोजक सूरज सोनी ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करते हुए वन, वन्यजीव एवं झील जलाशय संरक्षण के लिए सरकार की गतिविधियों में हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए राज्यपाल को 10 बिन्दूओं का ज्ञापन सौंपा। 

जिसमें मुख्य रूप से तालछापर अभयारण्य के ईको सेंसेटिव जोन को कम नहीं करने हेतु पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिखकर रूकवाने, राज्य पक्षी गोडावण की संख्या बढ़ाने हेतु इनका प्रजनन केन्द्र विकसित करने, सरिस्का व रणथंभौर राष्ट्रीय पार्कों के आसपास मानवीय गतिविधियां बंद करने, वन विभाग की बिना अनुमति के खनन विभाग द्वारा ईनिविदा जारी कर खनन के पट्टे दिये जाने की कार्यवाही को रूकवाने, प्रदेश में वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाकर पौधारोपण करवाने, प्रदेश में  4 लाख 85 हजार हेक्टेयर घोषित वन भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में वन विभाग के नाम अमलदरामद कराने, प्रदेश में पॉलिथिन के क्रय, विक्रय व उपयोग पर रोक की सख्ती से पालना करवाने, चम्बल बनास कोठारी व बाड़ी सहित अनेक नदियों औद्योगिक व आवासीय गंदा पानी जाने से रोकने हेतु प्रदूषण नियंत्रण मण्डल को निर्देशित करने, परिवहन विभाग द्वारा ग्रीन टेक्स के नाम से वसूल की गई राशि को ग्रीनरी बढ़ाने हेतु खर्च करने एवं वन भूमि पर सुरक्षा वाल बनाकर वनों को सुरक्षित करने और प्राकृतिक जंगल विकसित करने की मांग करते हुए इनके संबंध में आवश्यक दस्तावेज भी सौंपे गये।