विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बैठे धरने पर, एसपी एवं विधायक के बीच हुई हाॅट टाॅक
प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। आदर्श हत्या कांड को लेकर जिला कलेक्ट्री के बाहर पिछले 08 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 8वे दिन कोतवाली पुलिस द्वारा भाजपा कार्यकर्ता कोमल मेहता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी किये जाने के विरोध मे शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली एवं हिन्दुवादी संगठनो के नेताओं के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ताओ ने एवं दुर्गावाहिनी से जुडी युवतियो ने जिला कलक्ट्रेट परिसर के अन्दर गेट पर बनी सीढीयो पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान इन नेताओं को समझाने आये अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर यूएस शेखावत और उपखण्ड अधिकारी ओमप्रभा को भी नेताओं ने जमकर खरी खोटी सुनाई। और पुलिस प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्यवाही किये जाने का विरोध किया। और कहा कि पुलिस प्रशासन की तुष्टिकरण की नीति को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रशासन द्वारा लगातार हिंदू समाज को लगातार परेशान किया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि जिले के सांगानेर कस्बे में विगत दिनों पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले समुदाय विशेष के युवकों को अब तक नहीं गिरफ्तार किया गया। साथ ही पिछले दिनों समुदाय विशेष के तीन युवको द्वारा एक दलित युवती के साथ जबरन गैंगरेप किये जाने के मामले में भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। यहां तक कि उसका मेडिकल तक नहीं कराया गया। बयान तक नही लिये गयें। जिसके चलते आरोपियो ने दलित युवती का रात को ही अपहरण कर उसे गायब कर दिया। जिसको पुलिस अब तक नही ढूँढ पाई उसके परिजन दर दर भटक रहे है। बजरंग दल के नेता गणेश प्रजापत ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं होती है, वही दुसरी ओर कोमल मेहता द्वारा विगत दिनों धरना प्रदर्शन के दौरान मंच से पाकिस्तान के खिलाफ भाषण देने से तिलमिलाई पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रातो रात गिरफ्तार कर लिया।
कलेक्ट्रेट कि सीढ़ियों पर विधायक एवं जिला अध्यक्ष द्वारा धरना देने की सूचना आग की तरह शहर में फैलते ही शहर के बाजार बंद हो गयें। वही भाजपा एवं हिन्दूवादी संगठनों ने शुक्रवार को जिले की सातों विधानसभा में बाजार बंद कराने की घोषणा की है। इस दौरान पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, प्रांत सेवा प्रमुख रवि जाजू, हिंदू महासभा के श्याम बाहेती, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दामोदर अग्रवाल, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, महामंत्री बाबूलाल टाक, उपाध्यक्ष भवानी शंकर दुदानी, मंत्री नंदलाल गुर्जर, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, मंजू चेचानी, राजकुमार आंचलिया, जगदीश सेन, राजेश सेन, मंजू पालीवाल, कल्पेश चौधरी, आजाद शर्मा, अमित सारस्वत, छेल बिहारी जोशी, महावीर समदानी व अंकुर बोरदिया सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठे।
शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में धरने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। इसी बीच पुलिस प्रशासन के अनुरोध पर विधायक अवस्थी, जिलाध्यक्ष तेली, गणेश प्रजापत सहित बलात्कार पीडिता के परिजन पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू से मिलने उनके कक्ष में पहुंचे जहां समुदाय विशेष के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने की बात को लेकर विधायक अवस्थी एवं एसपी सिद्धू के बीच जमकर हाट टाँक हुई। हाॅट टाॅक इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात समस्त कर्मचारी अपने कक्ष छोड़कर बाहर आ गयें।
जिला कलेक्टर आशीष मोदी एवं पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने तुरन्त सभागार में पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा। शहर में शांति बनाए रखने के लिये आवश्यक हर संभव प्रयास किये जायेगें। कोमल मेहता की गिरफ्तारी के बारे में उन्होंने कहा कि मेहता ने सार्वजनिक तौर पर मंच से समुदाय विशेष के खिलाफ गलत एवं भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया। जिसकी रिकॉर्डिंग उपलब्ध है। इसी आधार पर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई। उसे आज सीजेएम न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा (जेल) में भेज दिया गया।