दिल से दिल मिले और सभी के मुंह से निकला ईद मुबारक


जाफ़र लोहानी

www.daylife.pae 

मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में ईद उल फितर का त्योहार विधिवत रस्मो रिवाज के हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मोहल्ला सारवान से ईदगाह तक शाही सवारी निकली जिसमें जामा मस्जिद के पेश इमाम नसरुद्दिन को घोड़े पर बिठा कर गाजे बाजे व बैंड बाजे के साथ प्रमुख मार्ग होते हुए ईदगाह लाया गया जहां पर उन्होंने सुबह 8:15 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा कराई। 

पेश इमाम नसरुद्दीन साहब ने कहा कि हर मोमिन को सब्र रखते हुए हर बेसहारा लोगों की मदद करनी चाहिए अपने पड़ोसियों का मददगार बनना चाहिए दिल में फैली हुई नफरतों को बुलाकर ईद के मौके पर गले मिलना चाहिए! उसके बाद ईदगाह में मेले का आयोजन किया गया।

जैसे ही शाही सवारी वापस गांधी चौक में पहुंची वहां पर हिंदू मुस्लिम गणमान्य लोगों द्वारा शाही सवारी का जोरदार स्वागत किया इसी के इसी के साथ ईद स्नेह मिलन समारोह विधायक आलोक बेनीवाल की अध्यक्षता में मनाया गया इस अवसर पर इस्लाम मंसूरी द्वारा विधायक आलोक बेनीवाल साहब आदि को सांफ़ा बंधवा कर मालाए पहनाई इसी प्रकार अन्य लोगों ने भी स्वागत किया! कस्बे में 50 साल से लगातार सेवाए दे रही लोहानी न्यूज सर्विस मनोहरपुर के सञ्चालक मोहम्मद फरमान को सम्मानित किया गया उनकी अनुपस्तिथि में मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी का स्वागत किया गया। 

इसके बाद में ईद मिलने का दौर शुरू हुआ जो की देर रात तक जारी रहा फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर आदि के जरिए लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी गई और एक दूजे के गले लग कर मुबारकबाद देते हुए सेल्फी ली इधर जामा मस्जिद में भी ईद उल फितर की नमाज अदा कराई गई जिसमें आसपास के क्षेत्र के लोग नमाज अदा की। चौक के बीच में परशुराम के जन्म पर निकली शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ग्राम पंचायत द्वारा सजावट की गई सजावट में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी गई, हिन्दू समाज की तरफ से भी मुस्लिमो का स्वागत किया गया।