कनिका पटवारी ने 'दिल परदेसी' के साथ मारवाड़ी को दिलाई वैश्विक पहचान

www.daylife.page 

मुंबई। मारवाड़ी को बढ़ावा देने और इसे ग्लोबल म्यूजिक स्टेज पर पेश करने वाली भारत की इंटरनेशनल म्यूजिशियन कनिका पटवारी अपनी जड़ों से जुड़े रहने में विश्वास रखती हैं। उनका नवीनतम इलेक्ट्रिफाइंग हिट 'दिल परदेसी' इंडियन और ग्लोबल म्यूजिक पर अनूठी छाप छोड़ने वाला मारवाड़ी गीत है।

दिल परदेसी किसी विशेष व्यक्ति से मिलने, प्यार में पड़ने और अपने दिल के नर्वस लेकिन मीठे एहसास को बयान करने की रोमांटिक कहानी के इर्द-गिर्द घूमता है। इसका टाइटल किसी विशेष के लिए अपना दिल खो बैठने की स्वीकृति से प्रेरित है।

मारवाड़ी म्यूजिक के लिए यह एक बड़ा कदम है। अन्य रीजनल इंडियन म्यूजिक, जैसे- पंजाबी सॉन्ग्स आदि ने इंटरनेशनल स्तर पर अपने लिए एक मजबूत जगह बना रखी है। पटवारी का लक्ष्य, मारवाड़ी को भी ऐसी ही पहुँच प्रदान करना है। अपने गृहनगर की भाषा को एक बड़ा, ग्लोबल प्लेटफॉर्म देना उनके सपनों में से एक है। पटवारी का जन्म बेल्जियम के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। वे वहीं पली-बढ़ीं। हालाँकि, भारत से हमेशा से ही जुड़ी रही हैं। उनका म्यूजिक स्टाइल निश्चित रूप से वैश्विक संवेदनाओं के साथ ही साथ भारतीय संगीत के भारी प्रभाव को भी दर्शाता है।

अपने नवीनतम रिलीज़ पर टिप्पणी करते हुए, कनिका पटवारी कहती हैं, "दिल परदेसी मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि यह मारवाड़ी गीत है और जब भी मैं मारवाड़ी में गाती हूँ, तो मैं खुद को अपनी जड़ों के करीब महसूस करती हूँ। अपने समाज को इस म्यूजिक का आनंद लेते और इसे अपनाते हुए देखना अद्भुत लगता है। मुझे सीमाओं को पार करते हुए म्यूजिक देखना पसंद है और मारवाड़ी में गाना इसे करने के मेरे खास तरीकों में से एक है। मुझे उम्मीद है कि लोग इन गीतों का आनंद लेंगे।"

'दिल परदेसी' कनिका पटवारी के नवीनतम ईपी धाराओं का एक हिस्सा है, जो अब उनके अपने यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। उनके अन्य गीतों में हिंदी में उनके द्वारा गाए गए 'खोने दो', 'तारे' और 'बावरे' शामिल हैं, जो ईपी का एक हिस्सा हैं।

सॉन्ग की लिंक: https://www.youtube.com/playlist?list=PL4rZbCM8tYFZAhqMJ86_HF08vvBWo3PX3