दिल से दिल जोड़ना आदमी का काम है : जयपुरी

ईद मिलन समारोह

ईद हो या दिवाली बस ये देती है सबक, दिल से दिल जोड़ना आदमी का काम है : जयपुरी


www.daylife.page

जयपुर। राजस्थान नागरिक मंच व राजस्थान समग्र सेवा संघ सहित विभिन्न संगठनों के द्वारा शास्त्री नगर स्थित विज्ञान पार्क में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। 

राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसन्त हरियाणा ने बताया इस अवसर पर कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर मौजूद सभी कवि व शायरों ने अपनी रचना सुनाते हुए कौमी एकता का संदेश दिया साथ ही मौजूदा माहौल पर भी कविता- शायरी के माध्यम से सन्देश दिया। इस अवसर पर मौजूद सभी ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी।

वरिष्ठ शायर लोकेश कुमार सिंह 'साहिल' के संचालन में सुरूर खलिकि जयपुरी, कैलाश मनहर, सरफराज बज़्मी, एजाज उल हक शिहाब, शोभा चन्दर, सरफराज बज़्मी, एकेश पार्थ, ज़ीनत कैफ़ी, शकील जयपुरी, नाज़ शैदाई, प्रोफेसर जगदीश गिरी, सुहैल हाशमी, दिव्या सिसोदिया 'मीरा' ने अपनी कविता व शायरी सुनाई। कार्यक्रम में बड़ी तादाद श्रोता मौजूद थे।