भीलवाड़ा में लाडो ने किया जल मंदिर का लोकार्पण

www.daylife.page

भीलवाड़ा। लाडो सेवा फाउंडेशन राष्ट्रीय  अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाडो सेवा फाउंडेशन द्वारा इस भीषण गर्मी में आमजन को पीने के लिए साफ स्वच्छ शीतल जल मिले इसके लिये  बापूनगर में अनेक जगह पानी के कैम्पर रखे गये। पी न टी रोड पर डॉ. अनुराग शर्मा के बाहर, गौतम धाम के बाहर आई सेक्टर पार्क वाली रोड़ पर जल मंदिरों का छोटी सी लाडो द्वारा फीता खुलवाकर स्थानीय पार्षद लव कुमार जोशी, सेवा भारती विभाग संयोजक राजेन्द्र गोड़, निरंजन शर्मा, हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी जिला प्रमुख बहादुर सिंह, अधिवक्ता सतीश चौधरी, दिनेश सुथार,राजू सेन सहित लाडो की रचना धोबी, साक्षी राजपूत, सोनम कंवर शेखावत, भावना ब्यावट, कीर्तिका जैन, परी सोनी, अंजलि छिपा,टीना कुमावत, खुशी प्रजापत सहित अनेक लाडो ने आम जन को पीने के लिए शुद्ध,स्वच्छ निर्मल जल मिले इसलिये जल मंदिर का लोकार्पण किया गया।