पशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण शिविर आयोजित

प्रकाश चपलोत जैन

www.daylife.page

भीलवाडा। कृषि विज्ञान केन्द्र, भीलवाड़ा द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि में राष्ट्रीय नवाचार (निक्रा) परियोजनान्तर्गत गोदित गाँव ढ़ोलीखेड़ा में एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। केन्द्र के  वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने बताया कि शिविर में 57 पशुपालकों के 460 पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण व उपचार किया गया। 

जिनमें से 265 पशुओं को कृमिनाशक, 140 पशुओं को बाह्य परजीवी, 185 भेड़-बकरियों में एन्ट्रोेटॉक्सिमिया, 245 पशुओं हेतु औषधि वितरण, 4 पशुओं में गर्भ परीक्षण 120 पशुओं में गलघोटू एवं जहरबाद रोग से बचाव हेतु टीके लगाये गये साथ ही 137 पशुओं का उपचार किया गया। डॉ. यादव ने पशुपालकों को गर्मी से बचाव हेतु उचित मार्गदर्शन दिया एवं टीकाकरण के महत्त्व के बारे में बताया। प्रोफेसर के. सी. नागर ने वर्षा ऋतु में हरा चारा उत्पादन की उन्नत शस्य क्रियाओं की जानकारी के साथ ही प्रमुख चारे वाली फसलों की बुवाई एवं सिंचाई प्रबंधन के बारे में बताया। राजकीय पशु चिकित्सालय पुर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कमलेश जीनगर के निर्देशन में रोमन्थी पशुओं का टीकाकरण एवं उपचार किया गया। 

डॉ. जीनगर ने पशुओं की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए पशुओं के स्वास्थ्य का निरीक्षण कर उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई एवं पशुओं में बाँझपन निवारण के लिए औषधि का वितरण किया। शिविर में पशु चिकित्सक डॉ. कमलेश जीनगर एवं पशुधन सहायक पिंकी कुमारी खटीक ने टीकाकरण किया। केन्द्र के वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता प्रकाश कुमावत ने बताया कि शिविर में पशुपालकों को पशुओं की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए क्षेत्र विशेष खनिज लवण दिया गया। शिविर में ग्रामवासियों ने अपने पशुओं के उपचार एवं टीकाकरण के लिए उत्सुकता दिखाई।