www.daylife.page
भीलवाड़ा। उप शासन सचिव गृह भवानी शंकर ने शुक्रवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागृह की सफाई व्यवस्था, बंदियों की भोजन व्यवस्था आदि पर उन्होंने संतोष जाहिर किया। साथ ही कैदियों से वार्ता की। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक भैरू सिंह राठौड़, उप कारापाल मुकेश जारोटिया, विकास बागोरिया, मेडिकल स्टाफ एवं जेल स्टाफ मौजूद रहा।