ग्राम चक में डॉ. अंबेडकर वाचनालय का शुभारंभ

www.daylife.page

सीकर। सीकर जिले के ग्राम चक में स्व. महेंद्र कुमार वर्मा मैनेजर की स्मृति में अंबेडकर समिति चक ने डॉ.अंबेडकर वाचनालय का शुभारंभ किया गयाl  

जानकारी देते हुए बीएल चक ने बताया कि पिछले कोरोना काल में महेंद्र कुमार वर्मा का देहांत हो गया था। उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर अंबेडकर समिति चक एवं उनके परिवार जनों द्वारा समाज बंधुओं द्वारा अंबेडकर वाचनालय का निर्माण किया गया। महेंद्र की प्रथम पुण्यतिथि पर अंबेडकर समिति द्वारा श्रद्धांजलि सभा रखी गई साथ ही अंबेडकर वाचनालय का उद्घाटन महेंद्र कुमार की माता भगवती देवी ने उपस्थित गणमान्य जनों के साथ रिबन काटकर औपचारिक शुभारंभ किया। साथ ही समिति द्वारा पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष दिलीप रॉयल ने की इस अवसर पर रामेश्वरलाल पाटोदिया, शिक्षाविद मदनलाल काला, बालूराम पाटोदिया, आदर्श स्कूल के संचालक मदनलाल सांखला चक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्रकुमार वर्मा, भंवरलाल आर्य, मूलचंद वर्मा, रामचंद्र काटीवाल, पूर्णमल वर्मा, जालूराम, नागरमल पारीक, सरवन गुरावा, शंकरलाल, बंसीराम, अध्यापक कमलेश ऐचरा, गोकुलचंद वर्मा, नरेंद्र गर्वा, बजरंगलाल वर्मा, धुड़ाराम वर्मा, पवन वर्मा, धर्मेंद्र रेगर, नवदीप जाटोलिया, कालूसिंह बारेठ, भोलाराम कुमावत, राजेंद्र करणसर, बंसी गुरावा, धर्मेन्द्र पाटोदिया, सोनू लेखरा, मोहल लाल बुनकर, राजेंद्र पूजारी, शंकर गुरावा, रामनिवास वर्मा, गोगराज बिजारनिया, राजेश वर्मा, शिव वर्मा, भागीरथ वर्मा, रणजीत वर्मा, विनोद वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, मुकेश पालीवाल, टीकमचंद वर्मा, महेन्द्र वर्मा, रामावतार वर्मा, शेरसिंह चक, मुकेश वर्मा, केएल खोवाल, राकेश वर्मा, दिनेश वर्मा, दिनेश मीणा, मनीष खोवाल, सागरराड जीतू खोवाल, निकित पारीक, गोपाल वर्मा, जुगनू वर्मा, राहुल पारीक, सुशील, विजय, लोकेश, अशोक, कमलेश वर्मा, हिमांशु वर्मा, प्रियांशु एवं आसपास के क्षेत्र के अनेक गणमान्य महानुभाव युवा साथी मातृशक्ति एवं अंबेडकर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। मंच संचालन बीएल चक ने किया।