प्रकाश चपलोत जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
भीलवाड़ा। जिले में पिछले कई दिनों से रिलायंस जियो मोबाईल कम्पनी के टाॅवरो पर लगी लाखो रूपयो की कीमती बेट्रिया चोरी हो रही है। अब तक कई टाॅवरो से बेट्रिया चोरी हो चुकी है। मगर पुलिस ने एक भी चोरी का खुलासा नही किया है। जानकारी के अनुसार रिलांयस जियो कम्पनी के अधिकारी करधनी जयपुर निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र मोहन सिंह राजपूत ने जिला पुलिस अधीक्षक को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि 08 मई को माण्डल थाना क्षेत्र के धूलखेड़ा स्थित गांव के पास लगे मोबाईल टाॅवर से दो अज्ञात व्यक्ति बेट्रिया चोरी करके ले गयें। वही 09 मई को रावला थाना क्षेत्र के बैरा गांव के समीप लगे मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी कर ले गये।
उसी दिन गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के खारी का लांबा गांव के समीप मोबाईल टावर से बैटरियां चुरा ले गये । इन घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराई गई जिसमें चोर बेट्रिया चुराकर मारूति कार से भाग दिखें। उन्होने यह भी बताया कि चित्तौडगढ जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र के बोडियाना गांव स्थित टावर से भी उसी रात को बेट्रिया चुराई गई थी। प्रत्येक टावर पर लगी बेट्रियों की कीमत लगभग डेढ़ से दो लाख के बीच होती है। चोरी की रिपोर्ट एवं सीसीटीवी फुटेज थाने में देने के बावजूद पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि चोरी के दौरान उपयोग में लाये गये कार का नम्बर भी पुलिस को बताया गया था।