जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। आज रात्रि को शान्ति नगर के गणपत मोहनपुरिया की चार बकरियों को आवारा कुत्ते खा गए जिससे उन चारों बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे पचास हजार रुपए का नुकसान हो गया है। इससे पहले भी उन्ही कुत्तों द्वारा मोहन खजोतीया की बकरी को खा गए थे। वह भी मर गई थी। कुछ ही दिन पहले रामेश्वर कुम्हार की छः बकरियों को आवारा कुत्ते खा गए जिससे वे भी मर गई थी। इसके अलावा भी गांव की अनेक बकरियों को आवारा कुत्तों द्वारा खाया जा चुका है। इन आवारा कुत्तों का इस कदर आतंक फैला हुआ है कि रात हो या दिन जब चाहे तब पालतू पशुओं को शिकार बना लेते हैं।
लोगों के द्वारा पटवारी, सरपंच व थाना इंचार्ज को भी सूचना दी जा चुकी है। प्रशासन से पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया सहित ग्रामीणों की मांग है कि इन आवारा कुत्तों से निजात दिलाई जाए तथा जिनके पशु मर गए उनको मुआवजा दिलाया जाए।महेश जड़वाल ने बताया कि कुछ दिनों पहले हमारी भी बकरी को आवारा कुत्ते खा गए जिससे बकरी मर गई। राजकीय पशु चिकित्सालय मनोहरपुर के डाक्टर राजेश गुप्ता ने कैलाश बेनीवाल पशुधन सहायक को साथ लेकर समस्त बकरियों का पोस्टमार्टम किया।