राजस्थान हज ट्रेनर्स कैम्प में हज यात्रियों ने सीखे हज व उमरा के अरकान

www.daylife.page 

जयपुर । राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से हज 2022 पर जाने वाले हज यात्रियों के लिये राजस्थान हज ट्रेनर्स कि ओर से पांच दिवसीय हज ट्रेनिंग  कैम्प की शुरुआत आज  मस्जिद अज़िज़ुल्ला रामगंज बाजार कांटियो के खूर्रे के निचे मरकज़ के आगे  सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लगाया ।

हज कमेटी के सदस्य हाजी शाहिद मौहम्मद ने बताया की कारी अरशद ने कुरान की तिलावत. व नातेपाक से कैम्म कि शुरुआत कि ओर मोलवी रशीद साहब ने कुरान व हदीस के हवाले से मक्का व खानाए काबा कि एहमियत ओर सफर कि एहमियत को समझाया ओर हाजी मोहम्मद फरीद ने उमरा करने का तरिका एहराम कि एहमियत ओर उस की पाबंदीयों के बारे बताया ओर एहराम बांधने का तरीका हाजी हिदायत खां ने बताया।

हाजी शाहिद मौहम्मद के द्वारा कैम्प का संचालन किया गया ओर हज ट्रेनर्स हाजी, मोहम्मद साबिर हाजी, अबदुल अज़ीज़ हाजी, नफिस आदि के द्वारा इस केम्प मे आये हज यात्रियों के द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दिए व उनके सफर मे आने वाली परेशानियों से बचने का तरीका बताया। यह कैम्प 20 मई तक सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रोजाना. मस्जिद अज़िज़ुल्ला में लगाया जायेगा।