मनोहरपुर में धूमधाम से मनाई भगवान परशुराम की जयंती

मुस्लिम भाईयो शर्बत पिलाकर व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष का स्वागत कर दिया भाईचारे का संदेश

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। क्षेत्र में अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। शाहपुरा मनोहरपुर में भव्य जुलूस निकालकर परशुराम जयंती पर्व मनाया गया। इस मौके पर विधायक आलोक बेनीवाल ने मनोहरपुर पहुंचकर जुलूस का स्वागत किया। वही मनोहरपुर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जामा मस्जिद के सदर  जमील खान चौहान के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के लोगों का गन्ने का शरबत पिलाकर व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुवालाल हलकारा का साफा पहनाकर स्वागत कर भाईचारे का संदेश दिया। 

मनोहरपुर कस्बे में जुलूस ब्राह्मण धर्मशाला से शुरू होकर गांधी चौक होते हुए, आड़ा बाजार होकर वापस ब्राह्मण धर्मशाला में पहुंचा। जहां संस्कृत शिक्षा के पूर्व निर्देशक राज कुमार जोशी के मुख्य आतिथ्य,  ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुवालाल हलकारा की अध्यक्षता, डॉ. उत्कर्ष शर्मा व देवेंद्र शर्मा के विशिष्ट अतिथि में जयंती समारोह मनाया गया। जहां समाज बंधुओं ने समाज की एकता के लिए संगठित होकर काम करने की अपील की। 

इस अवसर पर सुरेंद्र व्यास, रमाकांत लाटा, महेश भारद्वाज, उपेंद्र व्यास, राधेश्याम नवरंगा, मालचंद हलकारा, बनवारी लाल शर्मा, नित्यानंद शर्मा, संपूर्णानंद शर्मा, अशोक व्यास, शिवम कमल शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कवि कमल मनोहर व अविनाश लाटा ने किया। जामा मस्जिद के सदर जमील खान चौहान,सरदार खान पड़िहार, सचिव हाजी रजाक खान, हाजी गफ्फार खान, जाफर पठान, गफूर खान, गुलाम रसूल, शब्बीर खान, शाहरुख खान, इमरान खान, सरफराज खान, अकरम खान, आदि ने ब्राह्मण समाज के लोगो को गन्ने का शर्बत पिलाकर व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुवालाल हलकारा का साफा पहनाकर आपसी भाईचारा व सौहार्द कायम रखने का संदेश दिया।