जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही नीतीश सिंह इस महीने ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोज़ीस्को 7,310 फ़ीट को फतेह करने जा रहे हैं। इससे पहले भी वह कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्वतों पर भारत का तिरंगा लहरा चुके है। यूं तो पर्वतारोही नीतीश उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के निवासी हैं।
यह पहली बार है जब वह एक मिशन इंफ्लेक्टर - भारत मिशन ऑन जीरो प्रदूषण के साथ चढ़ेंगे। इस संदर्भ में फ्लैग ऑफ का कार्यक्रम राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश का तिरंगा भेंट राजभवन में किया। इस मौके पर पर्वतारोही नीतीश सिंह के साथ इंफ्लेक्टर इंडिया के संस्थापक प्रबंधक स्वपन बोसे एवं राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता/महासचिव पियूष शर्मा मौजूद थे ।
राज्यपाल मिश्र ने पर्वतारोही नीतीश सिंह को आशीर्वाद दिया और कहा इस भारत मिशन ऑन जीरो प्रदूषण को आपको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना है और इस मुहिम को जन-जन तक हमें पहुंचाना होगा तभी हम धरती को बचा सकेंगे और एक प्रदूषण मुक्त भारत का निर्माण करेंगे।