जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। पंचशील सदन में नालन्दा फाउंडेशन द्वारा बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन किया। जिसमें पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने बताया कि सरपंच पिंकी मौर्य मुख्यअतिथि रही।सुरेंद्र मौर्य मानपुरा ने तथागत बुद्ध के जीवन के बारे में बताया। आज वक्त की मांग है कि बुद्ध का मार्ग सबको अपनाना चाहिए। रामसिंह नुवाल टांकरडा, गिरिराज गोठवाल बिशनगढ़ ने आचरण को जीवन के लिए बहुत जरूरी बताया। कौशल्या मुंडोतिया नीमकाथाना ने मोमबत्ती जलाकर और पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।सभी ने बुद्ध वंदना व त्रिशरण का वाचन किया।