अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन का गठन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय मारवाड़ी समाज की दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने विभिन्न सामाजिक गतिविधियों एवं समाज में सेवा कार्य के उदेश्य से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन का गठन किया गया। इस दौरान मारवाडी समाज की वंदना सोनी, संगीता बियानी, प्रेमलता जागेटिया, मधु जैन, अमृता उपाध्याय, अमिता ठाकुर, कविता समदानी, पुष्पा गग्गड़, संगीता जैन, उषा स्वामी, मधु जैन, वंदना व्यास, अलका ठाकुर, अनिला जोशी, रेखा गग्गड़, कविता समदानी, स्नेहा लाहोटी व संध्या टेलर सहित अन्य महिलाए उपस्थित थी।