जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय दुलेश्वर पुरानी सड़क के पास एक निजी मकान की छत पर नियम विरुद्ध एयरटेल मोबाइल कंपनी का टावर लगाने पर शनिवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर टावर लगाने के कार्य को रुकवाया मकान की छत पर टावर लगाने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है मोबाइल टावर के रेडिएशन से कई प्रकार की बीमारी बीमारियां होने की संभावना से ग्रामीणों में आक्रोश है ग्रामीणों ने सरपंच सुनीता श्यामसुंदर प्रजापत को अवगत करवा कर मोबाइल टावर नहीं लगाने की मांग की।
एडवोकेट कमल अग्रवाल, सुनील, अशोक कुमार शर्मा, दिनेश, आदि ने बताया कि एक निजी मकान की छत पर के एयरटेल कंपनी का मोबाइल टावर लगा रहे हैं जिसका ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर कार्य को रुकवाया जबकि मकान के करीब 100-150 मीटर की की दूरी पर सरकारी महाविद्यालय स्कूल निजी शिक्षण संस्थान सरकारी अस्पताल स्थित है मोबाइल टावर लगाने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों में मोबाइल टावर से निकलने वाली रेडिएशन किरणों से होने वाली बीमारियों का भय बना हुआ है टावर से निकलने वाली रेडिएशन का असर खासकर बच्चों पर पड़ता है मोबाइल रेडिएशन से थकान, अनिद्रा, डिप्रेशन, कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, सहित आदि बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर नहीं लगाने की मांग की है।
इनका कहना है
आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने की जानकारी मिली है जो नियम विरुद्ध है जिसको मौके पर पहुंचकर कार्य को रुकवा दिया गया है आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सुनीता श्याम सुंदर प्रजापत
सरपंच ग्राम पंचायत मनोहरपुर