वैश्य महा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हाड़ौती संभाग दौरा 11 व 12 को

www.daylife.page

कोटा। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन पंजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल 11 जून व 12 जून को हाड़ौती  संभाग के दौरे पर रहेंगे। संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी योगेश वार्ष्णेय शानू जी ने बताया कि संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं पदाधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम एवं विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमो में शिरकत करेंगे। कार्यालय प्रभारी ने बताया कि 11 जून को प्रातः 11:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष कोटा पहुंच कर कोटा के एक निजी होटल में राष्ट्रीय, प्रदेश, संभाग एवम जिला पदाधिकारी के साथ संवाद कार्यक्रम करेंगे एवं संगठन के मजबूत  करने एवं वैश्य बंधु के हितार्थ किए जाने वाले  कार्यक्रम के लिए विचार विमर्श किया जाएगा जिसमे प्रत्येक विंग के प्रत्येक पदाधिकारी चाहे वो किसी भी विंग का क्यू न हो की मौजूदगी अनिवार्य होगी। 

उन्होंने बताया की कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों को मेडल एवम नियुक्ति पत्र देकर सम्मान किया जाएगा।  कार्यक्रम के आयोजक संगठन के संभागीय अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में संगठन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रवाल एवम उनकी टीम भी शिरकत करेगी । संवाद कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष कोटा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे जिसमें अनाथ बच्चों को फ्रूट वितरण कार्यक्रम, नारी निकेतन में महिलाओं को फल फ्रूट वितरण किया जाएगा। कार्यालय प्रभारी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मानसिक विमंदित बच्चों को कपड़े वितरण भी किये जायेंगे।