सांभर दरबार इंग्लिश मीडियम स्कूल का नाम रोशन किया
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम विज्ञान संकाय के छात्र जय किशन कुमावत पुत्र कैलाशचंद कुमावत निवासी सांभर ने सर्वाधिक 92.40% अंक अर्जित कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रिंसिपल टीकमचंद मालाकार से बात करने पर बताया विज्ञान संकाय में 50 छात्रों में से 37 छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया है लेकिन जयकिशन ने सर्वाधिक अंक हासिल कर टॉप पर रहे।
परिणाम घोषित के बाद उनके परिवार में जबरदस्त खुशी व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र के पिता सब्जी मण्डी में सब्जी बेचने का काम करते है तथा छात्र के दादा राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से रिटायर्ड हो चुके हैं। बताया गया कि छात्र की सफलता के पीछे खुद की कड़ी मेहनत व स्कूल के शिक्षकों का मार्गदर्शन खास रहा है। विज्ञान संकाय में छात्र जयकिशन ने हिंदी में 88, अंग्रेजी में 86, फिजिक्स में 94, केमिस्ट्री में 97 व गणित में 97 अंक हासिल किए है। स्कूल प्रशासन व अनेक लोगों ने छात्र को शुभकामनाएं दी।