भीलवाड़ा। महेश नवमी महोत्सव के तहत श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम के सहयोग से नगर परिषद टॉउनहॉल में आयोजित महेश टेलेन्ट सर्च-2022 एवं कॅरियर सेमिनार में जूनियर (कक्षा 9 एवं 10) एवं सीनियर (कक्षा 11 व 12) वर्ग में महेश टेलेन्ट सर्च का आयोजन किया गया। इसके तहत समसामयिक नॉलेज, अंग्रेजी, मेंटल एबिलिटी आदि पर आधारित 40-40 प्रश्नों की परीक्षा हुई।
प्रतिभागियों को 40 मिनट में 40 सवालों के जवाब देने थे। इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कैरियर सेमिनार की मुख्य वक्ता सृजन संस्था हैदराबाद की अनुराधा जाजू, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी, दक्षिण राजस्थान माहेश्वरी सभा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी, माहेश्वरी महिला सभा पश्चिमांचल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ममता मोदानी आदि ने पुरस्कार प्रदान किये। प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष प्रदीप लाठी, सचिव सीए सुनील सोमानी आदि ने किया। संचालन अहमदाबाद के मौलीन पांड्या ने किया।