शाहिद कपूर फ्यूरो स्पोर्ट्स शूज़ के ब्रांड एंबेसडर बने

www.daylife.page 

मुंबई। फ्यूरो स्पोर्ट्स शूज़ (फ्रॉम द हाउस ऑफ़ रेड चीफ शूज़) बॉलीवुड सुपरस्टर शाहिद कपूर के साथ अपने महत्वपूर्ण ब्रांड कोलैबरेशन की घोषणा करते हुए रोमांचित है। शाहिद की युवा और स्पोर्टी पर्सनालिटी फ्यूरो स्पोर्ट्स शूज़ के कोर वैल्यूज और विजन के साथ मेल खाती हैं। शाहिद सभी ऐज-ग्रुप्स में लोकप्रिय हैं और देशभर में उनके काफी फैंस हैं। जहां उनकी ख़ास फिटनेस लाइफस्टाइल, लाजवाब डांस और रोमांटिक-एक्शन-ओरिएंटेड फिल्में युवाओं को आकर्षित करती हैं, वहीं उनकी जिम्मेदार पारिवारिक शख़्सियत मेच्योर ऑडियंस के साथ कनेक्ट करती है।

मनोज ज्ञानचंदानी (मैनेजिंग डायरेक्टर) ने इस कोलैबरेशन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “हम शाहिद कपूर का फ्यूरो परिवार के नए सदस्य के रूप में स्वागत करते हुए बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हम 2022 में एक ऐसे साथी की कल्पना कर रहे थे जो एक ऐसी कमाल की एनर्जी के साथ आए जो कि आज के तेज़ी से बदलते समय में युवाओं को एक एथलेटिक लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करे।

हम उनके साथ एक सफल कोलैबरेशन और लम्बे समय के रिलेशन की आशा करते हैं। राहुल शर्मा (मार्केटिंग हेड) ने आगे शेयर किया, इस कोलैबरेशन को मास मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लिवरेज करने के लिए हम शाहिद को ब्रांड के आने वाले कैम्पेन्स का हिस्सा बनाएंगे, जो अब से कुछ हफ्तों बाद शुरू हो रहे हैं।