www.daylife.page
भीलवाड़ा। जिला परिवहन अधिकारी के पद पर रामकृष्ण चोधरी द्वारा पदभार ग्रहण किया गया। इस दौरान भीलवाड़ा जिला निजी बस एसोसिएशन द्वारा चैधरी का स्वागत किया। जिला महासचिव जगदीश चंद्र ओझा ने बताया कि नए जिला परिवहन अधिकारी कों निजी बस मालिकों की समस्याओं से अवगत करवाया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष कलीम काजी, दिनेश आगल, मनोज पारीक, अभिषेक चतुर्वेदी, कमलेश लड्ढा, कालू जोशी एवं श्याम आगाल आदि उपस्थित थे।