www.daylife.page
भीलवाड़ा। पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित प्रख्यात न्यूरो फिजिशियन रहे सुवाणा निवासी स्व. डॉ. अशोक पानगडिया की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने मांग की है कि सुवाणा कस्बे स्थित राजकीय कृषि महाविद्यालय का नाम डॉ. अशोक पानगडिया राजकीय कृषि महाविद्यालय किया जायें। इस हेतु ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मण्डल शीघ्र ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देगा। शनिवार को स्व. पानगडिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सुवाणा बस स्टैंड स्थित बालू लाल पानगडिया राजकीय पंचायत समिति पुस्तकालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें ग्रामीणों ने स्व. पानगडिया के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए इंजिनियर भैरू लाल जाट ने कहा कि सुवाणा कस्बे में जो कृषि महाविद्यालय वर्तमान में संचालित है। उक्त महाविद्यालय स्व. पानगडिया के द्वारा किये गये प्रयासों की देन है। इसलिये इस महाविद्यालय का नाम स्व. पानगडिया के नाम पर होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इनके अनुज भ्राता प्रोफेसर अरविन्द पानगड़िया ने प्रधानमंत्री मोदी के निवेदन पर अमेरिका को छोडकर नई दिल्ली आकर भारत सरकार के प्रथम नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद पर कार्य किया। आज भी भारत सरकार उनसे भारतीय अर्थव्यवस्था के संबंध में चर्चा करती है।
इस अवसर पर बीज निगम के पूर्व निदेशक इंजि. भैरू लाल जाट, पंचायत समिति सदस्य नेहपाल सिंह, जैन समाज के अध्यक्ष सुशील चपलोत, पूर्व सहकारी समिति अध्यक्ष जगदीश चोधरी, गौशाला व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत, भैरू लाल जांजुदा, लालचंद सेन, नरेन्द्र सिंह राणावत, अशोक सुथार, एडवोकेट भंवर खरवास, जमना लाल रेगर, प्रकाश पानगडिया, मुकेश शर्मा, मथुरा लाल मांदल, उदय लाल कस्वा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।