भीलवाड़ा। विश्व योग दिवस को सफल बनाने के लिए एनसीसी भीलवाड़ा और लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी सह सहयोगी पत्रिका की ओर से जागरुकता रैली निकाली गई।
इस रैली में साइकल में शामिल एनसीसी छात्र छात्राओं ने योग को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने विश्व योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लोगों से शामिल होने की अपील की।
साइकिल रैली को एनसीसी हैडक्वाटर से लेफ्टिनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा व एडवोकेट मुकेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा ने कहा कि योग मनुष्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। स्वस्थ जीवन के लिए योग अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के लिए यह जागरूकता रैली निकाली गई है।
परिवर्तन के लिए साइकिल रैली के समन्वयक योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष योगाचार्य उमा शंकर शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय को योग और साइकिल चलाने के लाभों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने आगे कहा कि योग और साइकिलिंग को अपनाते हुए हम अपने शरीर को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं। दूसरी तरफ, युवाओं द्वारा आत्मघाती प्रयास एक गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने युवाओं से योग और साइकिल चलाने की अपील की जो आपको तनाव मुक्त बनाने में मदद करता है। लाडो स्पोर्ट्स अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़,सूबेदार जसपाल, हवलदार नीलम, मंजूर हवलदार महेश ,डॉ संजय, शिका अनिमा और मोना आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका रहीं।