ईनाणी बने कृषि उपज मण्डी के अध्यक्ष

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा कृषि उपज खाद्यान्न व्यापार संघ की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक भैरूलाल बसेर, अध्यक्ष मुरली ईनाणी को चुना गया। ईनाणी पिछले सात सालों से निर्विरोध अध्यक्ष बनते आ रहे। बैठक में महामंत्री हेमंत बाबेल, उपाध्यक्ष राजेंद्र तोषनीवाल, कोषाध्यक्ष अमित (गोपाल) कास्ट, संगठन मंत्री गणेश आगीवाल व कपिल भदादा का निर्विरोध चुना गया।