स्वाभिमान के प्रतीक झण्डे पर भरेगें रंग, मनायेगें रंग-मल्हार महोत्सव

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा एवं वरिष्ठ चित्रकार डॉ. विद्यासागर उपाध्याय की परिकल्पना पर आधारित वार्षिक आयोजन रंग-मल्हार 2022-10 जुलाई को मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि 10 जुलाई 2022 को होने वालें 13वें अन्तर्राष्ट्रीय रंग-मल्हार में अच्छी वर्षा से मानव जाति की खुशहाली, समृद्धि एवं शांति से सराबोर हो यही कलाकार समुदाय की भावना है। सर्वप्रथम आयोजन भीलवाड़ा में हुआ। धीरे-धीरे देश और अब विदेश में होने लगे है। 

इस आयोजन के लिये हर वर्ष नये विषय का चयन किया जाता है। पिछले वर्षों से छाते, हेट, हेलमेट, कारें, लालटेन, केरिबेग, पंखे, टी-शर्ट आदि पर कलाकार चित्र बना चुके है। इस बार इस कार्यक्रम में झण्डों पर चित्रण करेंगे, वजह स्वाभिमान का प्रतीक होता है झण्डा। कलाकार स्वतंत्र है चाहे कागज या कपड़े के झण्डे पर अपनी इच्छानुसार चित्रांकन करेगे। भीलवाड़ा में लगभग 200 चित्रकार इस आयोजन में भाग लेगें। यह आयोजन ग्रामीण हाट बाजार में होगा। जो भी इच्छुक बाल, युवा एवं वरिष्ठ कलाकार इस रंग-मल्हार में भाग लेना चाहे, अपना रजिस्ट्रेशन वकील कोलोनी स्थित आकृति आर्ट गैलेरी पर करा सकते है।