शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवारा जानवरों की रोकथाम के लिये लगाया गया काउ कैचर कई माह से क्षतिग्रस्त पड़ा है, इसके अंदर की सफाई नहीं होने से यह पूरी तरह से कचरे से भर गया है, जिसकी वजह से काउ कैचर का उद्देश्य अब समाप्त ही हो गया है। इस काउ कैचर को पार करके अक्सर आवारा जानवर अल सुबह प्रवेश कर जाते है तथा सीएचसी के अहाते में बैठकर सुस्ताते रहते हैं। बताया जा रहा है कि अनेक दफा ऐसे मामले भी सामने आये है जब आउटडोर के दौरान लोगों की पर्ची बनवाने के लिये भीड़ जमा रहती है ऐसे में आवारा जानवरों का अचानक प्रवेश किसी को भी चोटिल कर सकता है। यहां के लोगों ने अस्पताल प्रशासन से जनहित को दृष्टिगत रखते हुये काउ कैचर को ठीक करवाने का अनुरोध किया है।