www.daylife.page
भीलवाड़ा। सुवाणा कस्बे स्थित श्रीमातेश्वरी गौसेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला में पल रही गायों को समाजसेविका श्रीमती भगवती देवी पत्नी सुगनचंद जैन एवं उनके परिवारजनों की और से गायों को गुड एवं पशुआहार खिलाया गया। उनके परिजनों द्वारा गौशाला की गायों के लिये 551 किलोग्राम पशुआहार उपलब्ध कराया गया। गौशाला के व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत जैन ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।