www.daylife.page
जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से रविंद्र मंच ओपन थिएटर में मानसून धमाल समर कैंप के समापन अवसर पर बच्चों द्वारा जबरदस्त सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिसमें उपस्थित दर्शकों ने जमकर सराहा और हौसला अफजाई की। गणेश वंदना से शुरू प्रोग्राम में, रंग बिरंगी पोशाकों में नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य म्हारी लाडकी, पानी-पानी, हवा-हवाई सहित अनेक मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसी कड़ी में बच्चों एवं महिलाओं ने रैंप वॉक कर अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मंच गूंज उठा।
समारोह में मुख्य अतिथि रेखा राठौड़ (जिला मंत्री एवं पार्षद वार्ड 47 नगर निगम हेरिटेज), विशिष्ट अतिथि ललिता संजय जायसवाल (पार्षद वार्ड 72 नगर निगम हेरिटेज), राजबाला वर्मा, शरारा ऐप वीडियो रियल, मीरा कुमारी अध्यक्ष भारत सेवक समाज ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संस्था की अध्यक्ष रूपाली राव ने इस अवसर पर बताया कि शिविर में चल रहे कंप्यूटर, पेंटिंग, अबेकस का कंपटीशन किया गया। जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया, सचिव रवि कश्यप ने समर कैंप प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षकों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया। संस्था के सूचना मंत्री सुनील जैन बताया कि गोपाल ने सभी आए हुए अतिथियों को माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में कोमल सोनी, सुनीता तोषनीवाल, नेहा अग्रवाल, किरण कुमावत, संदीप अग्रवाल, आशा झालानी, विजय राठौड़, अनु अग्रवाल, तुषार शर्मा, शुभम शर्मा, लालू प्रसाद, याशिका, निधि, मान्या, स्वाति, दिवाकर, सेम, कृष्णा दास, बाबू कुकिंग आदि लोग मौके पर मौजूद थे।