आर. एन. पारीक की रिपोर्ट
घड़साना। दहेज प्रथा को रोकने के लिए पारीक समाज में एक रुपया नारियल लेकर शादी की रस्म पूरी की। बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ कस्बे में पारीक समाज के भगवानाराम व्यास की पुत्री प्रीति की शादी झुंझुनू जिले के गांव कारी के रहने वाले हरीश कुमार पारीक के पुत्र दुष्यंत के साथ शादी में दहेज के नाम पर एक रुपया नारियल लेकर शादी की रस्म पूरी की। इस मौके पर वर-वधू की तरफ से प्रहलाद राय पारीक, लखी प्रसाद पारीक, अजय कुमार पारीक सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौके पर उपस्थित थे। इस शादी में एक रुपया नारियल लेकर शादी करने पर समाज के लोगों ने प्रशंसा की और कहा कि दहेज जैसी कुप्रथा रोकने का काम किया है।