कपड़ा व्यापार मंडल उपाध्यक्ष पद पर विमल केशुका चुने गए

किराना व्यापार संघ अध्यक्ष पद पर चन्द्रप्रकाश केदावत चुने गए

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर जयपुर)। मनोहरपुर व्यापारियों की मीटिंग मे नई कार्यकारिणी का घटन लिये गये कुछ मुख्य फैसले कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला मे कस्बे के किराना व कपड़ा व्यापारियो की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे हर माह की 1 व 16 तारिख का अवकाश रखने का निर्णय लिया गया। 

कस्बे की मूलभूत आवश्यकताओ को ध्यान में रखते हुए व्यापारियो ने मुख्य फैसले लिये साथ ही नई कार्यकारिणी का घटन किया गया जिसमे कपड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर मालचंद मैडवाले उपाध्यक्ष पद पर विमल केशुका कोषाध्यक्ष पद पर शिंभू बिदारवाले और महासचिव मनमोहन संघी को चुना गया हैं। 

इसी प्रकार किराना व्यापार संघ मे चन्द्रप्रकाश केदावत को अध्यक्ष व वहिद खान को उपाध्यक्ष बनाया गया साथ ही आने वाली 16 जुलाई को खाटू श्याम जी के गोठ करने का निर्णय लिया गया। विमल केशुका ने बताया की व्यापारियो के हित मे संस्था का रजिस्ट्रेशन करवा कर व्यापारियो की हित मे और भी फैसले लिये जायेंगे। कस्बे के सभी व्यापारियो की उपस्थिति मे मीटिंग का आयोजन किया गया।