नकली सोना बेचने वाले ठग गिरोह का सरगना गिरफ्तार

10 किलो नकली सोना व 15 लाख रुपये बरामद  

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। गुलाबपुरा थाना पुलिस ने असली सोने की आड में नकली सोना थमाने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 किलो नकली सोना व 15 लाख रुपये नकद बरामद किये। जानकारी के अनुसार गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी प्रभात पुत्र सत्यदेव वैष्णव ने विगत दिनो रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी माँ गुलाबपुरा सीएचसी में एएनएम के पद पर कार्यरत है। उसकी मां के पास इलाज कराने के लिये एक व्यक्ति पिछले कई दिनों से आता जाता रहता था उसने उसकी माँ को विश्वास में लेकर अपने मकान में गड़ा हुआ सोना खुदाई कर निकालने का झांसा देकर 20 लाख रुपये ठग लिये और नकली सोना थमाकर फरार हो गया। 

17 मई को पुलिस ने मामला दर्ज कर जिला साइबर सेल की सहायता से बोकडा जिला जालौर हाल आईटीआई जालौर के पास निवासी मसराराम 44 पुत्र सुखाराम बागरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 किलो नकली सोना व 15 लाख रुपये नकद बरामद कियें। पुलिस टीम में गुलाबपुरा थानाधिकारी गजराज चैधरी, सहायक उपनिरीक्षक मदन लाल, हेड कांस्टेबल उमराव प्रसाद, कांस्टेबल दिनेश कुमार, अमरचंद, विजयपाल, साइबर टीम से आशीष कुमार मिश्रा, दीपक जांगिड़ व चन्द्रपाल सिंह का सहयोग रहा।