www.daylife.page
जयपुर। राजस्थान की एक वरिष्ठ लोक गीत मांड गायिका गजल भजन गायिका रिहाना मिर्जा अब हमारे बीच में नहीं रही हैं। रेहाना मिर्जा एक आला फनकारा थी रेहाना मिर्जा के गाए गीत "इंजन की सीटी में मारो मन डोले" "कदालोलम बेरी हटवाड़ा" "जीजा जोगणिया जलेबी" आदि गीत गाई थी! रियाना मिर्जा ने अपने जीवन में अपने राजस्थानी लोकगीत छाप छोड़ी है जो आज हमारे दिलों में बसे हुए हैं।
संजू राजस्थानी ने बताया कि रेहाना मिर्जा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है रियाना मिर्जा के गले में साक्षात मां सरस्वती विराजमान थी। रियाना मिर्जा मेरी गुरु मां थी रियाना मिर्जा ने अपने जीवन में संगीत की एक एक छाप छोड़ी है।