कोविड स्वास्थ्य सहायको ने धरना स्थल पर मनाया योग दिवस

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। कॉविड स्वास्थ्य सहायक मोहन लाल शर्मा ने बताया कि पिछले 82 दिन से शहीद स्मारक पर अपनी मांगों को लेकर, सेवा बहाली को लेकर, संविदा कैडर की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शहीद स्मारक पर स्वास्थ्य सहायको ने आज योग दिवस पर योगा किया।