प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने थैलीसीमियाँ, हीमोफिलिया एवं स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूता के लिए मंगलवार को महात्मा गाँधी अस्पताल परिसर स्थित आईएमए हॉल में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लेकर उपस्थित रक्तदाताओं को रक्तदान के लिये प्रोत्साहित करते हुए उन्हे सम्मानित किया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक महात्मा गांधी अस्पताल अरूण गौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुस्ताक खान, आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. पवन कुमार, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी, डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. घनश्याम चावला, रजनीकांत आचार्य, बालमुकुंद डाड, गिरीश अग्रवाल व रक्तदान प्रमुख संदीप तोतला सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।