सम्मानित करने से हौसला बुलन्द होता हैं : खान
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मुस्लिम युवा मंच के तत्वाधान में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मोहल्ला तोपचीवाड़ा में किया गया, जिसमें अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर समाजसेवी जाफ़र खान ने कहा कि सम्मानित करने से हौसला बुलन्द होता हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रशीद मोहम्मद की पुत्री आयशा रंगरेज ने कक्षा 10 में 94.67 अंक प्राप्त किए हैं इसी प्रकार रहमान खान की पुत्री मरजीना बानो ने कक्षा 12 में 85.80 अंक प्राप्त किए हैं, इमरान सोलंकी की पुत्री इसरा सोलंकी ने कक्षा 10 में 82.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, हनीफ आजाद की पुत्री नाजिया बानो ने कक्षा 12 में 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, अनीस अहमद के लड़के रिहान खान ने कक्षा 10 में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, रफीक अहमद की पुत्री मुस्कान बानो ने कक्षा 10 में 79. 33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, बिलाल अहमद की पुत्री सोनिया बानो ने कक्षा 10 में 79.17 अंक प्राप्त किए हैं, कयामुद्दीन लोहार की पुत्री सानिया लोहार ने कक्षा 10 में 78.33 अंक प्राप्त किए हैं, अनीश खान की पुत्री सुहाना बानो में कक्षा 10 में 77.50 अंक प्राप्त किए हैं जमील अहमद की पुत्री सुमैया बानो ने कक्षा 10 में 77.50 अंक प्राप्त किए हैं फुरकान खान के पुत्र सलमान खान ने कक्षा 12 में 75.40 अंक प्राप्त किए इन सबको अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया हैं।
इस अवसर पर मुस्लिम युवा मंच कार्यकर्ता जाफर खान, शकील अहमद, माजिद खान, जब्बार खान, शहजाद खान, मोहसिन खान, नवाब खान, असगर खान, सरफराज खान, तौसीफ खान, रशीद एडवोकेट, साबिर राहुल रउफ खान, नफीस खान सद्दाम खान मोहम्मद कैफ आदि उपस्तिथ थे।