संभागीय आयुक्त मेहरा ने किया उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। संभागीय आयुक्त, अजमेर भवंर लाल मेहरा ने गुरूवार को उपखण्ड कार्यालय, भीलवाडा का वार्षिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने उपखण्ड अधिकारी श्रीमती ओमप्रभा से कानून व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की। मेहरा ने उपखण्ड कार्यालय के राजस्व, स्थापना, न्यायालय, सम्पर्क प्रकरण, भूमि आवंटन प्रकरण पर जवाब तलब किया। 

साथ ही मुआवजे के लंबित प्रकरणों में कैंप कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश प्रदान किये। इस दौरान भीलवाड़ा तहसीलदार असगर अली, नायब तहसीलदार कारोईकला देवचन्द बलाई, कृष्णचन्द्र पलोड, खाद्य सुरक्षा प्रभारी देवेन्द्र सिंह चैहान, राजस्व प्रभारी मोतीधर कासनिया, रीडर गफ्फूर खां कायमखानी, निर्वाचन प्रभारी शिव सुथार, न्याय प्रभारी करणीदान सिंह चारण, कोविड प्रभारी वीरेन्द्र चतुर्वेदी, फ्लेगशिप योजना प्रभारी जयन्त व्यास आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।