पारदर्शिता बनाये रखने के लिये एसडीएम से अनुरोध
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। नगरपालिका सांभर की ओर से आमजन को पट्टा जारी करने के लिये बरती जा रही कथित धांधली को रोकने एवं पट्टा आवेदन के लिये लम्बित पत्रावलियों की सूचना को समाचार पत्र में प्रकाशित कर पारदर्शिता बनाये रखने की मांग को लेकर पब्लिक राईट्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाललाल नाेगिया ने एसडीएम जयन्त चौधरी का उक्त आशय का अभ्यावेदन सौंपा। इसके अलावा उनकी ओर से ज्ञापन पर ध्यान आकृष्ट कराने के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्वायत्त शासन मंत्री, निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग को रजिस्टर्ड पत्र भिजवाया गया है।
बता दें कि नगरपालिका की ओर से 372 लोगों को पट्टा जारी करने के लिये आवेदकों के नाम, मौहल्ला रहित एक संक्षिप्त विज्ञप्ति प्रकाशित कर आपत्तियां मांगी गयी थी, जबकि स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हृदेश कुमार शर्मा की ओर से पत्र क्रमांक-3922-4135 दिनांक 23 फरवरी 2022 काे जारी किये गये पत्र में साफ वर्णित किया गया है कि विज्ञापन में कॉलोनी व मौहल्ले का नाम प्रकाशित करवाया जाये, लेकिन इस आदेश का मतलब स्थानीय नगरपालिका ने अपने हिसाब से निकालकर जो विज्ञप्ति प्रकाशित करवायी है वह किसी भी रूप में विधि संवत प्रतीत नहीं होती है।
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष अनिल कुमार गट्टानी ने भी इस पर कड़ा एतराज जताते हुये ईओ मनीषा यादव को विस्तृत विवरण के साथ प्रकाशन करने के लिये दबाव बनाया था। इस मामले में मनीषा यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारे पास डायरेक्टर साहब के आदेश है उसी अनुरूप हमने संक्षिप्त विज्ञप्ति का प्रकाशन करवाया गया है, जांच में उपयुक्त पाये गये लोगों को ही नियमानुसार पट्टे दिये जायेंगे। नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी से बात करने पर कहा कि मेरी ईओ मैडम से बात हुयी है उन्होंने मेरी ओर से पेश की गयी आपत्ति के आधार पर गलती को ठीक करने की बात कही गयी है, यदि वे ऐसा नहीं करती है तो हमारी ओर से एसडीएम साहब को लिखित में शिकायत दर्ज करवायी जाकर आपत्ति पेश की जायेगी।