जैन संस्कार मंच का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। अखिल भारतीय जैन संस्कार मंच की सुवाणा ईकाई का शपथ ग्रहण समारोह श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के उपासरे में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी रामसिंह चोधरी, अध्यक्षता श्रीसंघ के अध्यक्ष सुशील चपलोत एवं विशिष्ट अतिथि महावीर नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष प्रमोद सिंघवी, मंच के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तातेड़, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोज ओस्तवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील टिकलिया ने की। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि जैन समाज में बढ रही शादी में प्री वेडिंग फोटोशुट एवं डाढी रखने जेसी कुरूति को मिटाने की जरूरत है। इसके लिये मंच समाज में जन जागरूकता अभियान चलायें।
मंच की सुवाणा इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र चपलोत, मंत्री राजेन्द्र सुराणा एवं कोषाध्यक्ष मुकेश चपलोत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इससे पूर्व सुवाणा श्रीसंघ की और से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष प्रकाश चपलोत, सहमंत्री विनोद हिंगड, शंभू सिंह खारीवाल, कमलेश चपलोत, राजेन्द्र हिंगड, दौलत चपलोत, जितेश चपलोत, एडवोकेट ललित सांखला, राकेश बम्ब, मुकेश डांगी, मनोज चपलोत, अशोक बाबेल, दिनेश चपलोत, पवन हिंगड, राकेश खारीवाल, संजय खारीवाल, तेजमल डांगी, रविन्द्र चपलोत, सहित कई उपस्थित थें। संचालन जैन ज्योति कॉलोनी श्रीसंघ के वरिष्ठ श्रावक ललित लोढ़ा ने किया।