श्री श्याम गो सेवा सत्संग मण्डल मनोहरपुर

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर में गौ माता की सेवा एवं सत्संग तथा सनातन धर्म की सेवा प्रसार के उदेश्य से श्री श्याम गो सेवा सत्संग मण्डल मनोहरपुर का निर्माण किया, जिसमें मनोहर लाल शर्मा को संरक्षक और अध्यक्ष संतोष मित्तल सांगानेर वाले को बनाया गया। 

इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष हेमन्त चौधरी, कोषाध्यक्ष मनीष बिदारा वाले, सह कोषाध्यक्ष भानाराम यादव, सचिव महेश अग्रवाल, सह सचिव अमर नौंरगपुरा, प्रचार मंत्री जुगल हलवाई, सह प्रचार मंत्री रोहित मित्तल, संगठन मंत्री बाबूलाल बाडिगर, सह संगठन मंत्री महेश संधी, सत्संग व्यवस्थापक विष्णु संधी, सह सत्संग व्यवस्थापक मुकेश सैनी, मीडिया प्रभारी शुभम कमल शर्मा, सह मीडिया प्रभारी राकेश सुराका इसके अलावा 21 कार्यकारिणी सदस्य एवं लगभग 51 सदस्य बनाये गये। यह जानकारी मंडल के कार्यकारिणी सदस्य मुकेश माधाणी ने दी।