होमलेन ने जयपुर में खोला अपना पहला स्टुडियो

www.daylife.page

जयपुर।  होम इंटीरियर्स के लिए भारत की पहली पसंद होमलेन ने जयपुर में अपने पहले स्टुडियो का लॉन्च किया है। देश भर में दूसरे स्तर के बाज़ारों में विस्तार की योजनाओं के तहत कंपनी ने जयपुर में यह स्टुडियो खोला है। होमलेन ने इस नए स्टुडियो की स्थापना के लिए रु 1.25 करोड़ का निवेश किया है, जो भारत में कंपनी का 43वां स्टुडियो होगा।

2,454 वर्गफीट में फैला होमलेन का यह नया स्टुडियो उपभेाक्ताओं को होम सेट-अप के लिए व्यापक रेंज उपलबध कराएगा, जहां वे विशेषज्ञों की ओर से अपने घर के लिए डिज़ाइन के नए आइडियाज़ पा सकेंगे। यह स्टुडियो जयपुर के वैशाली नगर में स्थित है, शहर के किसी भी हिस्से से उपभोक्ता आसानी से यहां आ सकते हैं। वर्तमान में जयपुर शहर में कम ऊँची इमारतों में अपार्टमेन्ट्स का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है। इसके अलावा शहर में कामकाजी पेशेवर महिलाओं की तुलना में गृहिणियों की संख्या अधिक है। ये गृहिणियां बाज़ार में मौजूद संगठित प्लेयर्स की ओर से मॉड्युलर किचन की उम्मीद रखती हैं, जो उनके बजट में निर्धारित समय के भीतर पर्सनलाइज़्ड डिज़ाइन दे सकें। होमलेन अपनी सेवाओं में पारदर्शिता बनाए रखते हुए उपभाक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है, इसे शहर के उपभोक्ताओं से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

तनुज चौधरी, सह-संस्थापक एवं सीओओ, होमलेन ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम भारत की गुलाबी नगरी में अपना विस्तार करने जा रहे हैं। जयपुर शहर देश में शीर्ष पायदान के दूसरे स्तर के शहरों में से एक है, जहां रिएल्टी में निवेश के अवसर तेज़ी से बढ़ रहे हैं। घर के खरीददार कीमतों को लेकर थोड़े संवेदनशील हैं, लेकिन अपने घर के इंटीरियर के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट्स एवं पेशेवर सेवाएं ही चाहते हैं, जिसके लिए रोज़ाना उन्हें बहुत अधिक देखरेख न करनी पड़े। हमें उम्मीद है कि हम उन्हें उच्च गुणवत्ता के होम इंटीरियर समाधान उपलब्ध कराएंगे।’

नए स्टुडियो के लॉन्च पर बात करते हुए सोेलोमन धीरज, वाईस प्रेज़ीडेन्ट- बिज़नेस ने कहा, ‘‘जयपुर हमारे लिए सशक्त बाज़ार है, जहां अपार संभावनाएं हैं। पिछले कुछ सालों के दौरान यहां के लोग वैशाली एक्सटेंशन, जगतपुरा और मानसरोवर एक्सटेंशन में कम ऊँची इमारतों में निवेश कर रहे हैं। वे इंटीरियर स्टाइल को लेकर बेहद सजग हैं और संगठित ब्राण्डेड इंटीरियर में निवेश करना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि जयपुर के उपभोक्ता हमारे प्रोडक्ट्स और सेवाओं को खूब पसंद करेंगे और उनके लिए स्टुडियो विज़िट करना बेहद सुविधाजनक होगा।’