उपाधीक्षक दायमा का किया अभिनंदन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर के आरसी व्यास छोटी पुलिया के समीप अरिहंत भवन में विगत दिनों आयोजित 11 दिवसीय राष्ट्रीय संस्कार निर्माण शिविर में सहयोग करने पर जैन समाज की और से बुधवार को सिटी कंट्रोल रूम स्थित उपाधीक्षक शहर नरेंद्र दायमा का अभिनंदन किया गया। इस दौरान शिविर संयोजक हेमंत कोठारी, श्री महावीर युवक मंडल के मंत्री अनुराग नाहर, मनीष बंब, धर्मेश नाहर आदि उपस्थित थे।