भीलवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओ का चिंतन शिविर आयोजित

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा।  उदयपुर नव संकल्प चिन्तन शिविर में लागू घोषणा पत्र के अनुरुप भीलवाडा में भी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेताओं का चिंतन शिविर नगर परिषद सभागार में आयोजित हुआ। शिविर को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि चिंतन शिविर में आये सुझावों को प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा। साथ ही जिले में निष्क्रीय अधिकारियो को जिले से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। 

संगठन महासचिव महेश सोनी ने बताया कि चिंतन शिविर में पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश व्यास, अनिल डांगी, पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह, नानूराम कुमावत, प्रधान शंकर लाल कुमावत, कृष्णा सिंह राठौड, नगर पालिका सभापति सुमित कालिया, जफर टांक, दिनेश तेली, चेतन डिडवानिया, दुर्गेश शर्मा, सुरेश श्रीमाली, भंवर गर्ग, जाकिर हुसैन, ईश्वर खोईवाल, मधु जाजू, सुमित्रा कांटिया, ईन्द्रा सोनी, अनिता सुराणा, ज्ञानमल खटीक, ब्लॉक अध्यक्ष, रामकुवांर मीणा, कैदार बैरवा, गोपाल बांगड़, मंजू पोखरना, हेमेंद्र शर्मा, शंकर लाल जाट, हेमराज आचार्य, शिव कुमार त्रिपाठी, श्याम पुरोहित, राजेन्द्र जैन, रफीक शेख, नगजीराम पायलट, शंकर शर्मा, विश्वनाथ पाराशर, प्रदीप व्यास, भैरुलाल सुथार, रियाज पठान, प्रकाश ओझा, दुर्गा लाल काबरा, यूथ अध्यक्ष किशन जाट, सेवादल योगेश सोनी, अशोक जैन, रेखा त्रिवेदी, शंकर कुमावत, सुरेश पारीक, रफीक टांक, राजेन्द्र पाराशर, शक्ति नारायण शर्मा ने अपने सुझाव रखें। शिविर के पश्चात सभी नेताओं ने सूचना केन्द्र पहुंचकर ईडी के दुरुपयोग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फुंका।